मेरा नाम अमित प्रकाश अहिरवार है। मैं डॉ. बी .आर. अम्बेडकर नगर जिला छतरपुर ( म.प्र.) का निवासी हूँ शैक्षणिक योग्यता, 10 उत्तरीण करने के बाद नेशनल अकादमी फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग जिला जबलपुर (म.प्र.)से कोर्स का नाम डिप्लोमा फायर सेफ्टी एंड हैजार्ड मैनेजमेंट का एक वर्सीय डिप्लोमा किया था जिसे उतीर्ण कर लिया था जिसके ततपशचात मुझे भारत सरकार के उपक्रम (कंडला बन्दरगाह ) दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट) कच्छ (गुजरात) मे फायरमैन प्रशिक्षु के पद पर चयन हो गया है।
अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता एवं अकादमी प्रमुख माननीय श्री आर. एन. रावत जी अकादमी संचालिका सुश्री रश्मि सिंह बघेल जी फायरमैन ट्रेनर श्री वीरभद्र सर जी ( स्व.श्री )वीरेंद्र कुमार दाहिया सर जी एवं अकादमी के समस्त मित्रगण आदि के अच्छे मार्गदर्शन से यह सफलता हांसिल की है।
मैं अकादमी का हमेशा आभारी रहूँगा एवं अपने कार्य के प्रति पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्य, निष्ठा के साथ सदैव तत्पर रहूँगा ।
नाम – अमित प्रकाश अहिरवार
पद- फायरमैन प्रशिक्षु
(कंडला बंदरगाह ) दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट कच्छ (गुजरात)
